Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

MySQL के कार्य

MySQL   के कार्य  MySQL को हम ऑनलाइन / ऑफलाइन डेटाबेस में उपयोग करते हैं , यदि हम कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डेवेलोपटमेंट में हम बहुत अच्छे से इसका उपयोग कर सकते हैं.  MySQL का मुख्य कार्य डाटा को स्टोर करना, और हमारे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार Query को Fire करके रिजल्ट प्रदान करना हैं।  यदि हम कोई डेस्कटॉप एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हम  My SQL को आसानी से डेस्कटॉप पर इनस्टॉल करके किसी भी फ्रंट हैंड सॉफ्टवेयर की मदद से इसमें डाटा स्टोर कर सकते हैं, PHP के साथ भी हम  My SQL का  उपयोग किया जाता हैं।  यदि हम ऑनलाइन कोई मोबाइल एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हमें कोई एक सर्वर लेना होगा और उस पर  My SQL डेटाबेस बना कर आसानी से हमारी मोबाइल एप्प में डाटा का उपयोग कर सकते हैं।  MySQL के साथ PHP का उपयोग करके हम एंड्राइड में बहुत आसानी से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं। 

MySQL के कार्य

MySQL   के कार्य  MySQL को हम ऑनलाइन / ऑफलाइन डेटाबेस में उपयोग करते हैं , यदि हम कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डेवेलोपटमेंट में हम बहुत अच्छे से इसका उपयोग कर सकते हैं.  MySQL का मुख्य कार्य डाटा को स्टोर करना, और हमारे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार Query को Fire करके रिजल्ट प्रदान करना हैं।  यदि हम कोई डेस्कटॉप एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हम  My SQL को आसानी से डेस्कटॉप पर इनस्टॉल करके किसी भी फ्रंट हैंड सॉफ्टवेयर की मदद से इसमें डाटा स्टोर कर सकते हैं, PHP के साथ भी हम  My SQL का  उपयोग किया जाता हैं।  यदि हम ऑनलाइन कोई मोबाइल एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हमें कोई एक सर्वर लेना होगा और उस पर  My SQL डेटाबेस बना कर आसानी से हमारी मोबाइल एप्प में डाटा का उपयोग कर सकते हैं।  MySQL के साथ PHP का उपयोग करके हम एंड्राइड में बहुत आसानी से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं। 

My SQL का उपयोग

My SQL का उपयोग  My SQL एक रिलेशनल डाटाबेस हैं , जिसमे हम डाटा को स्टोर कर सकते हैं और समय समय पर लगने वाली Query को Execute करके रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।  कोई भी बिज़नेस एप्लीकेशन के लिए डाटा को स्टोर करना बहुत जरुरी होता हैं , डाटा की बेस पर हम उस पर SQL फायर करके समरी और रिपोर्ट प्राप्त करते हैं ,  आप कोई भी प्लेटफार्म पर कार्य करे आपको स्टोर करने के लिए एक डेटाबेस की जरुरत लगती हैं , यदि आप ऑनलाइन एप्लीकेशन जिसे एंड्राइड या किसी ओर मोबाइल एप्लीकेशन से लिंक करके कुछ बनाना चाहते हैं तब भी आपको डेटाबेस की जरुरत लगेगी।  आज के समय में मैक्सिमम एप्लीकेशन में डेटाबेस का उपयोग होता हैं, यदि आप डेटाबेस पर कमडं कर लेंगे तो किसी भी आप्लिकेशन को डेवलपमेंट करने में बहुत मदद मिलेगी।