My SQL का उपयोग
My SQL एक रिलेशनल डाटाबेस हैं , जिसमे हम डाटा को स्टोर कर सकते हैं और समय समय पर लगने वाली Query को Execute करके रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
कोई भी बिज़नेस एप्लीकेशन के लिए डाटा को स्टोर करना बहुत जरुरी होता हैं , डाटा की बेस पर हम उस पर SQL फायर करके समरी और रिपोर्ट प्राप्त करते हैं ,
आप कोई भी प्लेटफार्म पर कार्य करे आपको स्टोर करने के लिए एक डेटाबेस की जरुरत लगती हैं , यदि आप ऑनलाइन एप्लीकेशन जिसे एंड्राइड या किसी ओर मोबाइल एप्लीकेशन से लिंक करके कुछ बनाना चाहते हैं तब भी आपको डेटाबेस की जरुरत लगेगी।
आज के समय में मैक्सिमम एप्लीकेशन में डेटाबेस का उपयोग होता हैं, यदि आप डेटाबेस पर कमडं कर लेंगे तो किसी भी आप्लिकेशन को डेवलपमेंट करने में बहुत मदद मिलेगी।
Comments
Post a Comment
Please Comment, if any Doubt and Suggestion