MySQL के कार्य MySQL को हम ऑनलाइन / ऑफलाइन डेटाबेस में उपयोग करते हैं , यदि हम कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डेवेलोपटमेंट में हम बहुत अच्छे से इसका उपयोग कर सकते हैं. MySQL का मुख्य कार्य डाटा को स्टोर करना, और हमारे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार Query को Fire करके रिजल्ट प्रदान करना हैं। यदि हम कोई डेस्कटॉप एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हम My SQL को आसानी से डेस्कटॉप पर इनस्टॉल करके किसी भी फ्रंट हैंड सॉफ्टवेयर की मदद से इसमें डाटा स्टोर कर सकते हैं, PHP के साथ भी हम My SQL का उपयोग किया जाता हैं। यदि हम ऑनलाइन कोई मोबाइल एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हमें कोई एक सर्वर लेना होगा और उस पर My SQL डेटाबेस बना कर आसानी से हमारी मोबाइल एप्प में डाटा का उपयोग कर सकते हैं। MySQL के साथ PHP का उपयोग करके हम एंड्राइड में बहुत आसानी से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं।
SELECT LIMIT (सेलेक्ट लिमिट का उपयोग ) दोस्तों आज हम देखेंगे की SELECT के साथ LIMIT का उपयोग कैसे करते है। LIMIT - जब किसी टेबल में से हमें स्टार्टिंग या किसी लोकेशन से चुनिंदा रिकॉर्ड ही शो करना हो तो हम वेयर की स्थान पर LIMIT कस उपयोग करते हैं। SELECT * FROM mytable LIMIT 0,2 LIMIT <Starting Index, No. of Records> Starting Index : जो भी डाटा हमारी टेबल है उसे किस इंडेक्स से शो करना है , यदि फर्स्ट से ही शो करना चाहते है तो यहाँ पर 0 देते हैं और यदि यहाँ पर हमें 1 दिया तो फर्स्ट का एक रिकॉर्ड छूटजाएगा और आगे के रिकॉर्ड दिखाई देने लगेंगे। No. of Records : इसके द्वारा हमें कितनी ROW शो करना हैं वह इस पैरामीटर से सेट करते हैं, जैसे हमें 2 Rows show करना हैं तो यहाँ पर 2 लिखेंगे, और ज्यादा Rows लाना हो तो जितनी Rows लाना हैं उतना लिखेंगे। ORDER BY : यहाँ पर आप ऑर्डर बाय का उपयोग कर सकते हैं ताकि रिकॉर्ड सिलेक्शन आसानी हो।