Skip to main content

MySQL के कार्य

MySQL   के कार्य  MySQL को हम ऑनलाइन / ऑफलाइन डेटाबेस में उपयोग करते हैं , यदि हम कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डेवेलोपटमेंट में हम बहुत अच्छे से इसका उपयोग कर सकते हैं.  MySQL का मुख्य कार्य डाटा को स्टोर करना, और हमारे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार Query को Fire करके रिजल्ट प्रदान करना हैं।  यदि हम कोई डेस्कटॉप एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हम  My SQL को आसानी से डेस्कटॉप पर इनस्टॉल करके किसी भी फ्रंट हैंड सॉफ्टवेयर की मदद से इसमें डाटा स्टोर कर सकते हैं, PHP के साथ भी हम  My SQL का  उपयोग किया जाता हैं।  यदि हम ऑनलाइन कोई मोबाइल एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हमें कोई एक सर्वर लेना होगा और उस पर  My SQL डेटाबेस बना कर आसानी से हमारी मोबाइल एप्प में डाटा का उपयोग कर सकते हैं।  MySQL के साथ PHP का उपयोग करके हम एंड्राइड में बहुत आसानी से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं। 

Installation ( इंस्टालेशन )





सबसे पहले हमें MySQL सेटअप करना होगी , उसके लिए हमें कुछ सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने होंगे

कोई भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने से पहले अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बिट को जरूर चेक करे की वह 64 Bit हैं या 32 Bit, क्युकी जो सेटअप आप डाउनलोड करेंग उसमे Bit  के हिसाब से Down load करना होता हैं
ऑपरेटिंग सिस्टम  के बिट देखने के लिए


१. WAPM  (जब हम WAMP  इनस्टॉल करते हैं तो MySQL इनस्टॉल हो जाता हैं (यहाँ WAMP  में M यानि MySQL ही होता हैं !
आप इस लिंक से WAMP का सेटअप कर सकते हैं
http://www.wampserver.com/en/



2. SQLYog, (यह एक टूल  हैं जो SQL की Command को चलाने में हमारी मदद करता हैं )
आप इस लिंक से SQLYog  का सेटअप कर सकते हैं
https://www.webyog.com/


इंस्टालेशन होने के बाद WAMP को रीस्टार्ट करे !






अब SQLYog स्टार्ट करे , ओपन करने के बाद यह स्क्रीन ओपन होगी



इस स्क्रीन से कनेक्ट करके आप के सामने एक कमांड विंडो ओपन होगी जिसमे ग्राफ़िक्स भी होंगे



इसमें Query  वाले Tab  में हमको SQL Command Execute करना होगी





Comments

Popular posts from this blog

MySQL के कार्य

MySQL   के कार्य  MySQL को हम ऑनलाइन / ऑफलाइन डेटाबेस में उपयोग करते हैं , यदि हम कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डेवेलोपटमेंट में हम बहुत अच्छे से इसका उपयोग कर सकते हैं.  MySQL का मुख्य कार्य डाटा को स्टोर करना, और हमारे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार Query को Fire करके रिजल्ट प्रदान करना हैं।  यदि हम कोई डेस्कटॉप एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हम  My SQL को आसानी से डेस्कटॉप पर इनस्टॉल करके किसी भी फ्रंट हैंड सॉफ्टवेयर की मदद से इसमें डाटा स्टोर कर सकते हैं, PHP के साथ भी हम  My SQL का  उपयोग किया जाता हैं।  यदि हम ऑनलाइन कोई मोबाइल एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हमें कोई एक सर्वर लेना होगा और उस पर  My SQL डेटाबेस बना कर आसानी से हमारी मोबाइल एप्प में डाटा का उपयोग कर सकते हैं।  MySQL के साथ PHP का उपयोग करके हम एंड्राइड में बहुत आसानी से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं। 

My SQL का उपयोग

My SQL का उपयोग  My SQL एक रिलेशनल डाटाबेस हैं , जिसमे हम डाटा को स्टोर कर सकते हैं और समय समय पर लगने वाली Query को Execute करके रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।  कोई भी बिज़नेस एप्लीकेशन के लिए डाटा को स्टोर करना बहुत जरुरी होता हैं , डाटा की बेस पर हम उस पर SQL फायर करके समरी और रिपोर्ट प्राप्त करते हैं ,  आप कोई भी प्लेटफार्म पर कार्य करे आपको स्टोर करने के लिए एक डेटाबेस की जरुरत लगती हैं , यदि आप ऑनलाइन एप्लीकेशन जिसे एंड्राइड या किसी ओर मोबाइल एप्लीकेशन से लिंक करके कुछ बनाना चाहते हैं तब भी आपको डेटाबेस की जरुरत लगेगी।  आज के समय में मैक्सिमम एप्लीकेशन में डेटाबेस का उपयोग होता हैं, यदि आप डेटाबेस पर कमडं कर लेंगे तो किसी भी आप्लिकेशन को डेवलपमेंट करने में बहुत मदद मिलेगी। 

SELECT LIMIT (सेलेक्ट लिमिट का उपयोग )

SELECT  LIMIT (सेलेक्ट लिमिट का उपयोग )  दोस्तों आज हम देखेंगे की SELECT के साथ LIMIT  का उपयोग कैसे करते है।  LIMIT - जब किसी टेबल में से हमें स्टार्टिंग या किसी लोकेशन से चुनिंदा रिकॉर्ड ही शो करना हो तो हम वेयर की स्थान पर LIMIT कस उपयोग करते हैं। SELECT * FROM mytable LIMIT 0,2 LIMIT <Starting Index, No. of Records> Starting Index : जो भी डाटा हमारी टेबल है उसे किस इंडेक्स से शो करना है , यदि फर्स्ट से ही शो करना चाहते  है तो  यहाँ पर 0 देते हैं और यदि यहाँ पर हमें 1 दिया तो फर्स्ट का एक  रिकॉर्ड  छूटजाएगा और आगे के रिकॉर्ड दिखाई देने लगेंगे। No. of Records : इसके द्वारा हमें कितनी ROW  शो करना हैं वह इस पैरामीटर से सेट करते हैं, जैसे हमें 2 Rows show करना हैं तो यहाँ पर 2 लिखेंगे, और ज्यादा Rows लाना हो तो जितनी Rows लाना हैं उतना लिखेंगे। ORDER BY : यहाँ पर आप ऑर्डर बाय का उपयोग कर सकते हैं ताकि रिकॉर्ड सिलेक्शन  आसानी हो।