MySQL के कार्य MySQL को हम ऑनलाइन / ऑफलाइन डेटाबेस में उपयोग करते हैं , यदि हम कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डेवेलोपटमेंट में हम बहुत अच्छे से इसका उपयोग कर सकते हैं. MySQL का मुख्य कार्य डाटा को स्टोर करना, और हमारे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार Query को Fire करके रिजल्ट प्रदान करना हैं। यदि हम कोई डेस्कटॉप एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हम My SQL को आसानी से डेस्कटॉप पर इनस्टॉल करके किसी भी फ्रंट हैंड सॉफ्टवेयर की मदद से इसमें डाटा स्टोर कर सकते हैं, PHP के साथ भी हम My SQL का उपयोग किया जाता हैं। यदि हम ऑनलाइन कोई मोबाइल एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हमें कोई एक सर्वर लेना होगा और उस पर My SQL डेटाबेस बना कर आसानी से हमारी मोबाइल एप्प में डाटा का उपयोग कर सकते हैं। MySQL के साथ PHP का उपयोग करके हम एंड्राइड में बहुत आसानी से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं।
सबसे पहले हमें MySQL सेटअप करना होगी , उसके लिए हमें कुछ सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने होंगे
कोई भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने से पहले अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बिट को जरूर चेक करे की वह 64 Bit हैं या 32 Bit, क्युकी जो सेटअप आप डाउनलोड करेंग उसमे Bit के हिसाब से Down load करना होता हैं
ऑपरेटिंग सिस्टम के बिट देखने के लिए
१. WAPM (जब हम WAMP इनस्टॉल करते हैं तो MySQL इनस्टॉल हो जाता हैं (यहाँ WAMP में M यानि MySQL ही होता हैं !
आप इस लिंक से WAMP का सेटअप कर सकते हैं
http://www.wampserver.com/en/
2. SQLYog, (यह एक टूल हैं जो SQL की Command को चलाने में हमारी मदद करता हैं )
आप इस लिंक से SQLYog का सेटअप कर सकते हैं
https://www.webyog.com/
इंस्टालेशन होने के बाद WAMP को रीस्टार्ट करे !
अब SQLYog स्टार्ट करे , ओपन करने के बाद यह स्क्रीन ओपन होगी
इस स्क्रीन से कनेक्ट करके आप के सामने एक कमांड विंडो ओपन होगी जिसमे ग्राफ़िक्स भी होंगे
इसमें Query वाले Tab में हमको SQL Command Execute करना होगी
Comments
Post a Comment
Please Comment, if any Doubt and Suggestion