Skip to main content

MySQL के कार्य

MySQL   के कार्य  MySQL को हम ऑनलाइन / ऑफलाइन डेटाबेस में उपयोग करते हैं , यदि हम कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डेवेलोपटमेंट में हम बहुत अच्छे से इसका उपयोग कर सकते हैं.  MySQL का मुख्य कार्य डाटा को स्टोर करना, और हमारे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार Query को Fire करके रिजल्ट प्रदान करना हैं।  यदि हम कोई डेस्कटॉप एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हम  My SQL को आसानी से डेस्कटॉप पर इनस्टॉल करके किसी भी फ्रंट हैंड सॉफ्टवेयर की मदद से इसमें डाटा स्टोर कर सकते हैं, PHP के साथ भी हम  My SQL का  उपयोग किया जाता हैं।  यदि हम ऑनलाइन कोई मोबाइल एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हमें कोई एक सर्वर लेना होगा और उस पर  My SQL डेटाबेस बना कर आसानी से हमारी मोबाइल एप्प में डाटा का उपयोग कर सकते हैं।  MySQL के साथ PHP का उपयोग करके हम एंड्राइड में बहुत आसानी से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं। 

SELECT (डाटा को देखने के लिए)


  SELECT  (डाटा को देखने के लिए)


किसी भी टेबल में जो हमें डाटा इन्सर्ट करते हैं उसे देखने के लिए हम इस स्टेटमेंट का उपयोग करते है !


  SELECT * FROM mytable


यहाँ पर * का मतलब है की सभी कॉलम हम देखना चाहते हैं !

यदि आपको सिलेक्टेड कॉलम देखना है तो हमें वह पर कॉलम की लिस्ट देना होगी जैसे


  SELECT column1, column4 FROM mytable


इस स्टेटमेंट से सिर्फ दो ही कॉलम दिखाई देंगे !

SELECT QUERY चलाते समय हमें ध्यान रखना चाहिए की उतना ही डाटा select करने जितने की हमें जरुरत हो, क्युकी जब हमें Complex  Query का उपयोग करते हैं तो उस समय डाटा ज्यादा होने के कारण स्पीड इशू आने लगते हैं !

एक तरह से यह COLUMN लेवल फ़िल्टर होता हैं !



Comments

Popular posts from this blog

MySQL के कार्य

MySQL   के कार्य  MySQL को हम ऑनलाइन / ऑफलाइन डेटाबेस में उपयोग करते हैं , यदि हम कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डेवेलोपटमेंट में हम बहुत अच्छे से इसका उपयोग कर सकते हैं.  MySQL का मुख्य कार्य डाटा को स्टोर करना, और हमारे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार Query को Fire करके रिजल्ट प्रदान करना हैं।  यदि हम कोई डेस्कटॉप एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हम  My SQL को आसानी से डेस्कटॉप पर इनस्टॉल करके किसी भी फ्रंट हैंड सॉफ्टवेयर की मदद से इसमें डाटा स्टोर कर सकते हैं, PHP के साथ भी हम  My SQL का  उपयोग किया जाता हैं।  यदि हम ऑनलाइन कोई मोबाइल एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हमें कोई एक सर्वर लेना होगा और उस पर  My SQL डेटाबेस बना कर आसानी से हमारी मोबाइल एप्प में डाटा का उपयोग कर सकते हैं।  MySQL के साथ PHP का उपयोग करके हम एंड्राइड में बहुत आसानी से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं। 

Points before Table Creation (टेबल बनाने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें)

टेबल बनाने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें  यहाँ पर हमने Database में Table बनाने से पहले कुछ ध्यान रखने योग्य Point लिखे हैं  1.   Standard Table Name - हमेशा कोई भी टेबल का नाम एक standard को follow करके ही रखे , यदि टेबल मास्टर से रिलेटेड हैं तो mst Prefix या postfix में उपयोग करे, यदि transaction  से सम्बंधित हो तो trn का उपयोग करे।  2. हमेशा एक प्राइमरी की रखे उसकी बेस पर ही हम अपडेट करते हैं।  3. Insert Date Time और Update Date Time के कॉलम रख सके तो बढ़िया हैं।  4. आप जो भी प्रोजेक्ट बना रहे हैं यदि उसमे यूजर से रिलेटेड वर्क हैं तो user_cd का भी कॉलम जरूर रखे  5. कॉलम की width का चयन ध्यान से करे, जितने की जरुरत हो उतना ले, ज्यादा बड़ी width लेने से Database की storage बढ़ती हैं और Speed से सम्बन्धित समस्या आती है।  6. Char की जगह Varchar का उपयोग करने यदि कॉलम की Width 2 से अधिक हो तो.  7. जो भी कॉमन कॉलम हो उनको हर टेबल में same ही रखे ताकि Automize करते समय आसानी हो।  8. कॉलम के नाम कभी भी कीवर्ड न हो।  9. कॉलम ...

My SQL का उपयोग

My SQL का उपयोग  My SQL एक रिलेशनल डाटाबेस हैं , जिसमे हम डाटा को स्टोर कर सकते हैं और समय समय पर लगने वाली Query को Execute करके रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।  कोई भी बिज़नेस एप्लीकेशन के लिए डाटा को स्टोर करना बहुत जरुरी होता हैं , डाटा की बेस पर हम उस पर SQL फायर करके समरी और रिपोर्ट प्राप्त करते हैं ,  आप कोई भी प्लेटफार्म पर कार्य करे आपको स्टोर करने के लिए एक डेटाबेस की जरुरत लगती हैं , यदि आप ऑनलाइन एप्लीकेशन जिसे एंड्राइड या किसी ओर मोबाइल एप्लीकेशन से लिंक करके कुछ बनाना चाहते हैं तब भी आपको डेटाबेस की जरुरत लगेगी।  आज के समय में मैक्सिमम एप्लीकेशन में डेटाबेस का उपयोग होता हैं, यदि आप डेटाबेस पर कमडं कर लेंगे तो किसी भी आप्लिकेशन को डेवलपमेंट करने में बहुत मदद मिलेगी।