MySQL के कार्य MySQL को हम ऑनलाइन / ऑफलाइन डेटाबेस में उपयोग करते हैं , यदि हम कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डेवेलोपटमेंट में हम बहुत अच्छे से इसका उपयोग कर सकते हैं. MySQL का मुख्य कार्य डाटा को स्टोर करना, और हमारे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार Query को Fire करके रिजल्ट प्रदान करना हैं। यदि हम कोई डेस्कटॉप एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हम My SQL को आसानी से डेस्कटॉप पर इनस्टॉल करके किसी भी फ्रंट हैंड सॉफ्टवेयर की मदद से इसमें डाटा स्टोर कर सकते हैं, PHP के साथ भी हम My SQL का उपयोग किया जाता हैं। यदि हम ऑनलाइन कोई मोबाइल एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हमें कोई एक सर्वर लेना होगा और उस पर My SQL डेटाबेस बना कर आसानी से हमारी मोबाइल एप्प में डाटा का उपयोग कर सकते हैं। MySQL के साथ PHP का उपयोग करके हम एंड्राइड में बहुत आसानी से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं।
SELECT (डाटा को देखने के लिए)
किसी भी टेबल में जो हमें डाटा इन्सर्ट करते हैं उसे देखने के लिए हम इस स्टेटमेंट का उपयोग करते है !
SELECT * FROM mytable
यहाँ पर * का मतलब है की सभी कॉलम हम देखना चाहते हैं !
यदि आपको सिलेक्टेड कॉलम देखना है तो हमें वह पर कॉलम की लिस्ट देना होगी जैसे
SELECT column1, column4 FROM mytable
इस स्टेटमेंट से सिर्फ दो ही कॉलम दिखाई देंगे !
SELECT QUERY चलाते समय हमें ध्यान रखना चाहिए की उतना ही डाटा select करने जितने की हमें जरुरत हो, क्युकी जब हमें Complex Query का उपयोग करते हैं तो उस समय डाटा ज्यादा होने के कारण स्पीड इशू आने लगते हैं !
एक तरह से यह COLUMN लेवल फ़िल्टर होता हैं !
एक तरह से यह COLUMN लेवल फ़िल्टर होता हैं !
Comments
Post a Comment
Please Comment, if any Doubt and Suggestion