MySQL के कार्य MySQL को हम ऑनलाइन / ऑफलाइन डेटाबेस में उपयोग करते हैं , यदि हम कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डेवेलोपटमेंट में हम बहुत अच्छे से इसका उपयोग कर सकते हैं. MySQL का मुख्य कार्य डाटा को स्टोर करना, और हमारे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार Query को Fire करके रिजल्ट प्रदान करना हैं। यदि हम कोई डेस्कटॉप एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हम My SQL को आसानी से डेस्कटॉप पर इनस्टॉल करके किसी भी फ्रंट हैंड सॉफ्टवेयर की मदद से इसमें डाटा स्टोर कर सकते हैं, PHP के साथ भी हम My SQL का उपयोग किया जाता हैं। यदि हम ऑनलाइन कोई मोबाइल एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो हमें कोई एक सर्वर लेना होगा और उस पर My SQL डेटाबेस बना कर आसानी से हमारी मोबाइल एप्प में डाटा का उपयोग कर सकते हैं। MySQL के साथ PHP का उपयोग करके हम एंड्राइड में बहुत आसानी से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं।
टेबल बनाने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
यहाँ पर हमने Database में Table बनाने से पहले कुछ ध्यान रखने योग्य Point लिखे हैं
1. Standard Table Name - हमेशा कोई भी टेबल का नाम एक standard को follow करके ही रखे , यदि टेबल मास्टर से रिलेटेड हैं तो mst Prefix या postfix में उपयोग करे, यदि transaction से सम्बंधित हो तो trn का उपयोग करे।
2. हमेशा एक प्राइमरी की रखे उसकी बेस पर ही हम अपडेट करते हैं।
3. Insert Date Time और Update Date Time के कॉलम रख सके तो बढ़िया हैं।
4. आप जो भी प्रोजेक्ट बना रहे हैं यदि उसमे यूजर से रिलेटेड वर्क हैं तो user_cd का भी कॉलम जरूर रखे
5. कॉलम की width का चयन ध्यान से करे, जितने की जरुरत हो उतना ले, ज्यादा बड़ी width लेने से Database की storage बढ़ती हैं और Speed से सम्बन्धित समस्या आती है।
6. Char की जगह Varchar का उपयोग करने यदि कॉलम की Width 2 से अधिक हो तो.
7. जो भी कॉमन कॉलम हो उनको हर टेबल में same ही रखे ताकि Automize करते समय आसानी हो।
8. कॉलम के नाम कभी भी कीवर्ड न हो।
9. कॉलम के नाम में स्पेस और स्पेशल कीवर्ड न रखे।
10. कॉलम के नाम से ही क्लियर होना चाहिए की इसका क्या उपयोग हैं।
11. कॉलम के नाम न ज्यादा बड़े और न ज्यादा छोटे रखे।
12. कभी भी कोई नया कॉलम ऐड करे तो नियम बनाकर हमेशा लास्ट में ही ऐड करे।
13. डेटाबेस में कोई भी चेंज करने तो हमेशा उनकी SQL अपने पास रखे ताकि आगे से इसी प्रकार का कोई बदलाव आये तो हम आसानी से कर पाए
Comments
Post a Comment
Please Comment, if any Doubt and Suggestion